सुपरडुपर हिट फ़िल्म ‘बाहुबली’ की अपार सफलता के बाद सुपर स्टार प्रभास देश के सबसे ज्यादा फीस या महगे स्टार में से एक बन गए हैं और वे 150 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं पर फ़िल्म का. उन्हें लेकर एक बड़ी खबर है किसुपर स्टार प्रभास को अस्पातल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुपर स्टार प्रभास की स्पेन के बार्सिलोना में सर्जरी हुई है और ये हादसा उनकी अपकमिंग मूवी सालार के सेट पर एक दुर्घटना के कारण हुआ है.
सुपर स्टार प्रभास को बेड रेस्ट की सलाह
सुपर स्टार प्रभास के लिए भले ही यह एक मामूली सर्जरी है, डॉक्टरों ने उन्हें आगे की जांच तक पूरी तरह आराम करने के लिए कहा है. हाल ही में हुए ऑपरेशन की वजह से डॉक्टर्स ने उन्हें थोड़े दिनों के लिए बेड रेस्ट की सलाह दी है. वर्ल्ड फेमस अभिनेता के सर्जरी की खबर सुनते हैं उनके फैंस को बड़़ा झटका लगा है और उनके नाम का सोशल मीडिया पर हैशटैग ट्रेंड करने लगा. लाखों लोग अपने पसंदीदा स्टार के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं.
तेलुगू- कन्नड़ में रिलीज होगी सालार
सुपर स्टार प्रभास की फ़िल्म ‘सालार’ 14 अप्रैल 2022 को दुनियाभर में रिलीज की जाएगी जिसमें वे एक्ट्रेस श्रुति हासन के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. इसे 150 करोड़ रुपए के बजट में बनाया जा रहा है जिसके निर्देशक प्रशांत नील हैं और ये तेलुगू- कन्नड़ में रिलीज होगी. फिल्म का निर्माण Hombale Films प्रोडक्शन हाउस के बैनर में बनाया जा रहा है. इस फ़िल्म में Jagapathi Babu भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.