फिल्म‘द कश्मीर फाइल्स‘ को रिलीज हुए अब 10 दिन पूरे हो गए हैं. फिल्म ने 10वें दिन भी ताबड़तोड़ कमाई की. इस फिल्म ने 10वें दिन 26.20 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म का 10वां दिन था. सिनेमाघर खचाखच भरे हुए हैं. दावा भी किया गया कि अगर ‘बच्चन पांडे’ इस वीकेंड पर रिलीज न होती, तो यह फिल्म 10वें दिन 35 करोड़ रुपये कमा चुकी होती.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फ़िल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के कलेक्शन के बारे में बताया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया, फ़िल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस में सुनामी बनकर आई. दूसरे हफ्ते 70.15 करोड़ की कमाई के साथ सुपर-सॉलिड रहा. फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कमाई में कमी नहीं होने वाली. अनुमान हैं कि बुधवार या गुरुवार तक 200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.’
अब तक 167.45 करोड़ रुपये कमा चुकी है फिल्म
जैसा कि तरण आदर्श बीते तीन दिनों की कमाई के बारे में बताया हैं, ‘फिल्म ने शुक्र को 19.15 करोड़ की कमाई की थी. और शनिवार को 24.80 करोड़ रुपये. और फिर रविवार को 26.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी. भारत में फिल्म 167.45 करोड़ रुपये कमा चुकी है.’
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 167.45 करोड़ रुपये कमा चुकी है. ([email protected]_adarsh)
फिल्म की कमाई पर नहीं पड़ रहा
फ़िल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की बॉक्स ऑफिस में परफॉर्मेंस को देखकर लगता है कि यह वीकेंड के अलावा बाकी दिनों में भी कमाई करेगी, क्योंकि फिल्म के रिलीज के पहले सप्ताह में कुछ ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिला था.
कमा पाएगी 200 करोड़?
फ़ल्म‘ द कश्मीर फाइल्स’ ने अब तक 167.45 करोड़ का business कर हैं. अब फिल्म के लिए 200 करोड़ के क्लब में एंट्री पाना आसान हो गया है. फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज बना हुआ है. अगर फिल्म आज भी 20 करोड़ का आंकड़ा छूती है, तो यह हैरानी की बात नहीं होगी.