जैसा की आप जानते हो बॉलीवुड सितारे आम लोगों की तरह आज होली के जश्न में डूबा हुआ है. हर साल की तरह इस साल भी होली को लेकर बॉलीवुड में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. जैसा की आप जानते हो बॉलीवुड के सितारे होली को अलग-अलग ढंग में सेलिब्रेट करते हैं. ये सुपर स्टार शूटिंग के सिलसिले में बाहर रहते हैं. कई बार किसी वजह से अपने करीबी से दूर रहते है, इस बार की होली बॉलीवुड स्टारो के लिए बहुत खास है. क्योंकि बॉलीवुड के ज्यादातर स्टार इस बार अपने परिवार के साथ होली मना रहे हैं.
यहा कई फिल्म स्टार सोशल मीडिया के जरिए अपने अपने फैन्स को होली की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. तो आइये शुरू करते है बिना के देरी के. चलिए जानते हैं आपके चहेत सुपर स्टार होली के मौके पर अपने फैन्स को कैसे विश कर रहे हैं.
Contents
बच्चन परिवार की होली
सुपर स्टार अमिताभ बच्चन अपनी एक्ट्रेस वाइफ जया बच्चन के संग एक अनदेखी फोटो शेयर कर फैन्स को होली विश किया है. इस फोटो में सुपर स्टार अमिताभ अपनी लविंग वाइफ एक्ट्रेस जया के माथे पर गुलाल लगाते हुए दिख रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए बिग बी यानि अमिताभ कैप्शन में लिखते हैं- ‘होली की अनेक अनेक शुभकामनाएं.’ फोटो में जया बच्चन पीले एथनिक सूट में दिख रही हैं तो वहीं सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, ह्वाइट कुर्ता-पायजामा के ऊपर पिंक जैकेट में देख रहे हैं. फोटो में सुपर स्टार अमिताभ की पोती नव्या नवेली नंदा भी दिखाई दे रही हैं.
अमिताभ बच्चन-जया बच्चन ( फोटो साभार [email protected]/ instagram)
ईशा देओल की हैप्पी होली
बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस ईशा देओल अपनी दोनों बेटियों राध्या और मिराया और पति भरत तख्तानी के साथ होली खेलते हुए ढेर सारी फोटो शेयर की हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ईशा ने अपने फैन्स को होली की शुभकामनाएं दी.
शादी के बाद मौनी रॉय की पहली होली
बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस मौनी रॉय और अपने पति सूरज नाम्बियार के संग शादी के बाद अपनी पहली होली माना रही हैं. एक्ट्रेस मोनी ने अपनी पहली होली की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपने चाहने वालों को होली की बधाई दी है और अपना होली लुक भी दिखाया है. एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने पति सूरज के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखती हैं, ‘आपकी जिंदगी में खुशियों, प्यार और हंसी का रंग हमेशा के लिए घुले रहे. हैप्पी होली.’ फोटो में मौनी, सूरत के पैरों में रंग लगाती दिख रही हैं.
गदर -2 के सेट पर सनी देओल की होली
बॉलीवुड सुपर स्टार सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 की शूटिंग सेट पर फिल्म के टीम और डायरेक्टर अनिल शर्मा के संग होली माना रहे हैं. सुपर स्टार सनी के होली सेलिब्रेशन के एक वीडियो को डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया जिसमें सनी देओल की मोज मस्ती देखी जा सकती है.
डाइरेक्टर अनिल शर्मा, होली के वीडियो को शेयर करते हुए लिखते हैं, ‘कुछ लम्हे कुछ पल हमेशा रह जाते हैं और जीवन में रंग बिखेरते हैं. और साथ ही कहा ये वही लम्हा है वही रंग हैं, जो हमेशा रहेंगे. और तारा सिंह और जीते के संग संग रंगीन रंगो में रंगे लम्हे. और फिर गदर 2 की टीम की तरफ से आप सबको होली की बधाइयां.’ सुपर स्टार सनी देओल का अंदाज खूब पसंद आ रहा है.
करीना-जेह की होली
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपने बेटे जेह के साथ अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर फैन्स को होली की बधाई दी हैं. फोटो में एक्ट्रेस करीना अपने बेटे को गोद में लिए रेत का किला बनाती दिख रही हैं.